सड़क निर्माण में समुचित नही लगाने का आरोप वजीरपुर, वजीरपुर से खातीपुरा सड़क निर्माण कार्य प्रगति में लापरवाही का आलम नजर आता है।भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी हनुमान सिंह जाट ने बताया कि वजीरपुर से खातीपुरा सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी चलने से सड़क निर्माण में पहले कि डाबर कहीं-कहीं पर लगी हुई है उसकी थोड़ी-थोड़ी खुदाई करके सड़क पर मोरम ड़ाल दी गई। जिससे सड़क निर्माण आधा ही करना पड़े। कम सामग्री का उपयोग होने से सड़क अधिक दिवस तक चलने में आशंका है। अगर सामग्री सुचारू रूप से नही लगाई तो वजीरपुर एवं खातीपुरा के लोग इस कार्य को नहीं करने देंगे।इस अवसर वजीरपुर के डॉक्टर माहिर अहमद और खातीपुरा के गणमान्य नागरिक ने सुचारू रूप से सड़क की निर्माण सामग्री पूर्ण रूपेण लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।


via Instagram https://instagr.am/p/CpFXkMUogAO/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई