वार्ड 48 के अंदर नलों से हो रहा है गंदे पानी की सप्लाई वार्ड 48 के अंदर लाल मंदिर से कर्मचारी कॉलोनी के मुख्य पाईप लाईन से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है कई बार पार्षद विनोद ने पीएचईडी के अधिकारी को अवगत करा दिया है लेकिन आज तक गंदे पानी का कोई भी समाधान नही निकला है पार्षद विनोद ने बताया कि लाल मंदिर से लेकर कर्मचारी कॉलोनी तक मुख्य पाइप लाइन से तीन चार महीने से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके कारण लोगों को पानी पीने की बहुत समस्या आ रही है अब गर्मी जिस प्रकार बढ़ रही है और लगतार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है उसके कारण लोग भी अब बीमार होने लग गए है जिससे लोगों के अंदर आक्रोश भरा हुआ है कई बार अधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन आज तक गंदे पानी की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है


via Instagram https://instagr.am/p/CpJqjcju3ak/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई