रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट में कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्यों घूमर, चरी, कालबेलिया की दी प्रस्तुतियां सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 20 फरवरी से इंदिरा मैदान में रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि मेले में गुरूवार को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं तथा बाघ परियोजना सवाई माधोपुर की थीम पर चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में महिलाएं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें अध्यापिका लक्ष्मी प्रथम, मनीषा बैरवा द्वितीय एवं योगिता प्रजापत तृतीय स्थान पर रही तथा बाघ परियोजना थीम में अनसुरिया मीणा प्रथम, किरण साहू द्वितीय एवं सुनहरी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों घूमर, चरी, कालबेलिया, राजस्थानी फिल्मों के गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि मेले में राज्य भर से महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जा रहा है। साथ ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियां, जर्मन केमिकल, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियां, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, आचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा सकते हैं। खान-पान, मनोरंजन, चकरी-झूले एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं मेले के अन्य प्रमुख आकर्षण है।


via Instagram https://instagr.am/p/CpDA7yQojFV/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।