गंगापुर-दोसा नई लाइन पर दौड़ा इंजन, मई में शुरू हो सकती है ट्रेन गंगापुर-दौसा नई रेलवे लाइन का काम अंतिम चरणों में है। शुक्रवार को गंगापुर से लालसोट और पिपलाई तक ट्रायल इंजन दौड़ाया गया। इस स्पीड ट्रायल रन के दौरान इंजन को अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। अधिकारियों ने इस ट्रायल को सफल बताया है। अब मार्च में रेल संरक्षा आयुक्त इस रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गंगापुर से लालसोट तक ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद मई में गंगापुर से दौसा तक ट्रेन दौड़ने का अनुमान है। हुआ वर्किंग विवाद इससे पहले इंजन के ट्रायल रन को लेकर जयपुर और कोटा मंडल के चालको में वर्किंग विवाद हो गया। दोनों मंडलों के चालक ट्रायल के लिए अपना हक जता रहे थे। इन दोनों के बीच के विवाद करीब साढ़े तीन घंटे तक चलता रहा। इस दौरान ट्रायल के लिए इंजन खड़ा रहा। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जयपुर के चालक ने ट्रायल रन किया। कोटा से सीधा जुड़ेगा अलवर यह परियोजना पूरी होने के बाद कोटा से अलवर का सीधा रेल जुड़ाव हो जाएगा। कोटा से अलवर तक सीधी ट्रेन का संचालन भी हो सकता है। इसके अलावा गंगापुर से दोसा होते हुए जयपुर भी अब सीधा जाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कोटा से अलवर के लिए फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं है। 25 साल से था इंतजार उल्लेखनीय है कि कुल 92.70 किलोमीटर लंबी दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना 1996-97 में स्वीकृत हुई थी। शुरुआती दौर मे बजट के अभाव मे इस योजना का कार्य धीमी से हुआ है। करीब दो साल पूर्व गंगापुर सिटी से पिपलाई तक सीआरएस भी हो चुका है। लेकिन रेल गाड़ी नहीं चली। इस परियोजना पर डिडवाना से लालसोट के इंदावा के बीच बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी 2150 मीटर लंबी रेल सुरंग का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। इस परियोजना में सिर्फ यही काम बाकी रह गया है। इस परियोजना पर करीब 820 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है। गंगापुर से दोसा के बीच कुल 11 स्टेशन नए बनाए गए हैं।


via Instagram https://instagr.am/p/CpEqYfrIgRW/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।