जिला कलक्टर ने किया शहर की निर्मित एवं निर्णाणाधीन विकास कार्यो का निरीक्षण सवाई माधोपुर, 8 फरवरी। सवाई माधोपुर शहर में निर्मित एवं निर्माणाधीन विकास कार्यो का जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। जिला कलक्टर ने दशहरा मैदान के चारों तरफ आम नागरिकों के घूमने के लिए यूआईटी द्वारा 29.4 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे 1.5 किलोमीटर के पाथवे का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाथवें के किनारों पर हेज लगाने, कम ऊंचाई के पौधो तथा दीवारों को विभिन्न खेल स्पार्धाओं खेलों के लॉगों को दर्शाती पेंटिंग्स बनाकर आकृषक बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। उन्होंने इसके साथ-साथ राजविहार कॉलोनी के सटी खेल मैदान की दीवार के अन्दर कॉलोनीवासी द्वारा फेंके जाने वाले कचरे को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना को संबंधित गृह मालिकों, तबेला संचालकों को नोटिस सहित अन्य नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान वार्ड नम्बर 59, दौसा हाईवे से फैक्ट्री रोड़ तक, वार्ड नम्बर 11, सर्किट हाउस में उद्यान विकसित करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही गुलाब बाग, जवाहर नगर, वीरेन्द्र नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सीसी सड़क व अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, यूआईटी एईएन अमित गोयल, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता गोविन्द सहाय मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे। फोटो कैप्शन:- 8 पीआरओ 4 एवं 5 निरीक्षण करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला। ---000---


via Instagram https://instagr.am/p/CoaONvgSaU2/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।