जिला कलक्टर ने बामनवास क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा सवाई माधोपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला गुरूवार को बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बामनवास क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बामनवास के राजकीय आदर्श बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधोपुरा, मीना कोलेता, सुकार का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालयों की कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से शिक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में सवाल जवाब कर उनके शिक्षा के स्तर को जांचा। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी रूचि के विषयों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को वितरण किए जाने वाले दूध की गुणवत्ता के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की जानकारी भी विद्यालय के शिक्षकों से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका की जांच भी की। उन्होंने विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति, पेयजल की सुविधा आदि का जायजा लेकर साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश स्कूल प्रशासन को दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द, पुलिस उपाधीक्षक तेज पाठक, तहसीलदार ब्रजेश सिहरा, ब्लॉक के सीएमएचओ नन्द किशोर बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CocVM3DIe6F/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई