कन्यादान महादान इसी से मिलती है बेकुण्ड की सीढ़िया, पढ़ लिख गई तो राज करेगी बेटी सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से 20 फरवरी से इंदिरा मैदान में रणथम्भोर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को “एक शाम बेटियों के नाम” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कवयित्री और शायरा तबस्सुम अश्क ने सरस्तवी वंदना प्रस्तुत की। मन के अंधेरे में मां तूने ज्ञान का दीप जलाया है। मेरी सांसे मेरी घडकन जान मेरा मुल्क है, मैं मुसलमा हू सुना ईमान मेरा मुल्क है। हास्य कवि एवं टीवी कलाकार देवेंद्र वैष्णव ने मेहंदी हल्दी कुमकुम का त्यौहार रक्षा बंधन सा प्यार नहीं मिलता वो घर हमेशा सूना-सूना सा रहता है जिसमें बेटी का अवतार नहीं होता। दान की करू बात कन्यादान महादान इसी से मिलती है बेकुण्ड की सीढ़िया। गीतकार मुरलीधर गौड ने मांड बेटी मांड, आड़ी लकीर टेडी लकीर, मांड गोल अण्डों, अनपढ़ रही तो दबेल रहेगी मर्दा की पढ़ लिख गई तो राज करेगी, कारा मोटरा में बेटी घूमे फिरेगी। राष्ट्रीय वीर रस कवि गिरिधर अद्भुत ने भगतसिंह तो आन था देश की, भगत सिंह को शान था देश की। यह वो युवा था जिसने इंकलाब जिंदाबाद, वंदेमात्रम बोला था। हास्य कवि एवं टीवी कलाकार राजेश लोटपोट ने भारतीय सेना थारै जैसा ना कोई। गीतकार अखिलेश अखिल ने चूड़े पर कविता प्रस्तुत की। जी-सू छोरी बने सुहागन, जीसू गोरी सजे कलाई तथा मरूधरा की रेत पर कविता सुनाई। मरूधरा की शान देश की आन, म्हारै रेत ढंग निरालो है। वरिष्ठ कवि गौरस प्रचण्ड ने सरहद पर दे दी जान मगर आन जिंदा है, मातृ भूमि पर कुरबान पर मगर शान जिंदा है मर जाएंगे झुकने न देंगे भारती का सिर जैसी देश भक्ति कविता सुनाकर सैनिकों की सौर्यगाथा का गुणगान किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता, जिला उद्योग एवं वाण्ज्यि केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कवियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।


via Instagram https://instagr.am/p/CpGO3ycoRfQ/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।