विप्र सेना कि कार्यकारिणी का हुआ गठन,विप्र उत्थान कि हुई चर्चा..

विप्र सेना कि कार्यकारिणी का हुआ गठन,विप्र उत्थान कि हुई चर्चा..

आज दिनांक 28/06/2021 को विप्र सेना कि कार्यकारणी का गठन विप्र सेना कार्यालय सैनिक नगर गंगापुर सिटी पर हुआ। इस दौरान विप्र सेना प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र अखिल द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे इस दौरान संरक्षक डॉ निर्मल अमर गढ़िया ने अपने विचारों के दौरान बताया कि समाज के सुदृढ़ीकरण उत्थान हेतु विप्र कल्याण बोर्ड की प्रदेश में अत्यंत आवश्यकता है जिस और सरकार को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए इसी क्रम में विप्र सेना महामंत्री नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि समग्र सनातन धर्म के रक्षक ब्राह्मण वर्ग के सुदृढ़ीकरण व राजनीति में समाज के उत्थान हेतु युवाओं की महती आवश्यकता है।इस हेतु सभी को अपने विचार के साथ विप्र सेना का कार्य इसी प्रकार गंगापुर सिटी में अग्रसर रखना है। इस दौरान विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख आदरणीय सुनील जी तिवारी जी का मार्गदर्शन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर पुष्पेंद्र शर्मा एवं जय उपाध्याय को मनोनीत किया साथ ही विधानसभा मंत्री के रूप में विष्णु शर्मा एवं मोहित उपाध्याय को दायित्व सोपे गए साथ ही नवनियुक्त दायित्ववानो का माला व दुपट्टा ओढाकर उनका सम्मान किया गया इस दौरान सभी ने एक साथ मिलकर कार्य करने की शपथ ली साथ ही कार्य के अवलोकन हेतु मासिक बैठक करना भी तय किया। इस क्रम में विप्र सेना संरक्षक डॉ निर्मल अमर गढ़िया, प्रदेश मंत्री विप्र सेना अखिल द्विवेदी, विप्र सेना महामंत्री नागेश कुमार शर्मा,विप्र सेना अध्यक्ष शैलेश गौतम,गौरव जैमिनी नितेश सिंह जादौन,विकास सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पोस्ट विप्र सेना कि कार्यकारिणी का हुआ गठन,विप्र उत्थान कि हुई चर्चा.. पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3hdwzIp

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई