दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन।

दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन।
हनुत्या ग्राम पंचायत के ग्राम दतुली में श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते पर दोनों और अतिक्रमण होने एवं बीच रास्ते पर पानी भरा होने के कारण आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर कांजी लाल मीणा जिला अध्यक्ष राजस्थान खेत मजदूर यूनियन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी।

जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए रास्ते पर अतिक्रमण हटाने एवं भरे पानी से निजात स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत प्रभाव से मामले के निस्तारण के लिए बौंली तहसीलदार को आदेश दिया है। लेकिन बात फिर वही की वही आकर ठहर गई कि पिछले 5 माह से बौंली तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है जिस पर स्थाई तौर पर अतिरिक्त भार बामनवास तहसीलदार जगराम मीणा संभाल रहे हैं बामनवास व बोली की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है बामनवास से बौंली आने जाने में लगभग आधा दिन यूं ही चला जाता है जिसके कारण न तो बामनवास के लोगों का ही काम हो पाता है और ना ही बौंली क्षेत्र के लोगों का ऐसे में रास्ते पर कोई प्रतिक्रिया होगी इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह बना हुआ है विधायक इंदिरा मीणा भी इस समय चुप्पी साधे हुए हैं

दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन।

पोस्ट दतुली श्मशान घाट वाले रास्ते पर अतिक्रमण पर जिला कलेक्टर का एक्शन। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3A0rPym

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।