देश के 565 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम

देश में कोरोना के मामलों में 88 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। देश के 565 जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि देश में अप्रैल महीने में 531 जिले में 100 से अधिक मामले आ रहे थे। अब घटकर 125 जिले हो गए हैं, जहां 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि देश में एक्टिव मामले में भी कमी आई है। मई के महीने में 37 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले थे, जो अब घटकर 6.13 लाख हो गया हैं। रिकवरी दर भी 96.7 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
उन्होंने बताया कि देश के 565 जिले में पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम रिपोर्ट की जा रही है। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी आई है और अब तक उसकी 31.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पोस्ट देश के 565 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3wWCAQq

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।