बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन – वज़ीरपुर

बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।

सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के पीछे वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने गोबर के घूड़े डालकर अतिक्रमण कर लिया जिससे रास्ता बंद हो गया। उससे थोड़ा आगे ही बीच रास्ते पर कुछ लोगों ने पक्की दीवार कर के रास्ते को बंद कर दिया। इससे परेशान होकर कुछ लोग ‘अतिक्रमण हटाओ – रास्ता खाली कराओ,’के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा । गुड्डू चौधरी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय की साइड से हमारे खेतों का रास्ता जा रहा है जिसको कुछ लोगों ने घूड़े डालकर रास्ते को घेर लिया है और थोड़ा आगे कुछ लोगों में बीच रास्ते में ही पक्की दीवार कर के रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे हमारा आना जाना बंद हो गया है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारा रास्ता जल्द से जल्द खुलवा करके और अतिक्रमण हटवा करके तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाए जिससे हमारा रास्ता चालू हो सके।

पोस्ट बीच रास्ते में पक्की दीवार करके किया अतिक्रमण, लोगों ने हटाने के लिए एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन – वज़ीरपुर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2Tj2wqS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी