बौंली में स्थाई उपखंड अधिकारी लगाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बौंली में स्थाई उपखंड अधिकारी लगाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बौंली– उपखंड मुख्यालय पर स्थाई रूप से उपखंड अधिकारी लगाने की मांग को लेकर राजस्थान खेत मजदूर यूनियन भरतपुर संभाग के संयोजक कानजी मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष पत्र लिखा है ।संयोजक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि कांग्रेस की सरकार होने तथा क्षेत्र का कांग्रेसी विधायक होने के बावजूद बौंली उपखंड मुख्यालय पर विगत 8 माह से उपखंड अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है ।इस पद के ऊपर बामनवास उपखंड अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंप कर कार्य कराया जा रहा है ऐसे में बौंली उपखंड क्षेत्र के आम नागरिकों , किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा ।उन्हें सुनने वाला यहां कोई नहीं है ऐसे में क्षेत्र का आमजन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है ।विभिन्न संगठन प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर मजबूरी में उपखंड कार्यालय में बाबुओं को ज्ञापन व शिकवा शिकायत देकर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। मुख्यालय पर स्थाई उपखंड अधिकारी लगाने को लेकर आम नागरिकों द्वारा विधायक को भी अवगत कराया गया व स्थाई रूप से उपखंड अधिकारी का नहीं लगना आमजन में चर्चा का विषय भी बना हुआ है लेकिन फिर भी यहां स्थाई रूप से उपखंड अधिकारी नहीं लग पा रहा। स्थाई उपखंड अधिकारी के उपखंड कार्यालय में नहीं बैठने से क्षेत्र में अनेकों समस्याएं बिखरी पड़ी है तथा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रहे हैं लेकिन स्थाई रूप से प्रशासनिक अधिकारी के नहीं बैठने से ऐसे मामलों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है ऐसे में क्षेत्र में अतिक्रमण व भू माफिया सक्रिय हो रहे हैं। आमजन परेशान है। इसलिए उपखंड मुख्यालय पर शीघ्र प्रभाव से स्थाई रूप से उपखंड अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि आमजन की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। तहसीलदार का पद भी यहां पर खाली चल रहा है उस पर पर भी कार्यवाहक से कार्य निकाला जा रहा है।

पोस्ट बौंली में स्थाई उपखंड अधिकारी लगाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3vVeQe1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।