शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब – शिवाड़

शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब
शिवाड़ 29 जून। कस्बे में स्थित शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत दिनों दिन बिगड़ती दिखाई दे रही है।
लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश में ही औगाल का रपटा टूट गया। तालाब अन्दर व पाल पर गन्दगी के ढेर लग रहे हैं वहीं तालाब में चारों ओर अंगे्रजी बबूल उगे हुऐ हैं। तालाब में पानी आने पर टूटी औगाल वाले स्थान पर कोई हादसा भी हो सकता है। इसी स्थान पर बने दो कचरा गढढो के टूट जाने से कचरा सीधा तालाब के अन्दर जा रहा है। कई जगह पंचायत प्रशासन की अनदेखी के कारण तालाब पानी आवक क्षैत्र व पानी पेटा भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है।
ग्रामीणो ने बताया कि इस तालाब के सोन्दर्यकरण के लिए लाखो रूपये खर्च करने के बाद भी इस तालाब की दशा पहले से ज्यादा दिनो दिन खराब होती जा रही है।
ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत सरपंच व विकास अधिकारी से तालाब पर उगे अंगेजी बबूलो व गन्दगी के ढेरो को नरेगा कार्यो के तहत कार्य करवा कर हटवाने के साथ औगाल पर बने रपटे का निर्माण कर दो व कचरा गढ्ढे वहाॅ से हटाने की मांग की है।

पोस्ट शिव सरोवर छोटे तालाब की हालत हो रही खराब – शिवाड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3qAWZbx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी