मुख्यमंत्री बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः- जिला प्रभारी मंत्री

मुख्यमंत्री बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः- जिला प्रभारी मंत्री
जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहूचाना सुनिश्चित करें
करौली, 28 जून। जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले मे किये जाने वाले कार्याे को प्राथमिकता से लें और बजट घोषणा की क्रियान्विती शीघ्र करें ताकि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का लाभ मिलने लगे।उन्होने विभागों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत किये जा रहे कार्याे के बारे मे जानकारी ली।उन्होने फलैग्शिप योजनाओं के माध्यम से अन्तिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर गरीबो की मदद करे साथ ही पात्र व्यक्ति को लाभ पहूचांये।
प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 के कारण जो बच्चे अनाथ हुए है उन्हे शीघ्र राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के तहत छात्रावासों एवं विद्यालयों मे प्रवेश दिलाए साथ ही उन्हे दी जाने वाली सुविधाए के साथ साथ पालनहार योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाये।ऐसे अनाथ हुए बच्चों को डाटा तैयार कर व्यक्तिशः जाकर लाभान्वित किया जाये।
उन्होने कोविड-19 की रोकथाम के साथ-साथ पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो जिले में धीरे धीरे कम हो रही है उस पर रोक लगे इसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के सभी युवाओं को वैक्सीन लगे इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाये जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो ताकि लोगों को कोरोना से बचाव के साथ साथ उनके जीवन को भी बचाया जा सके एवं टीकाकरण केन्द्र पर पेयजल व छाया की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
उन्हांेने टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी से अवगत कराये कि कोरोना अभी गया नहीं है इसके लिए वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क का उपयोग करें, सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करने के भी निर्देश दिए। उन्होने कोरोना की तीसरी लहर से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सजगता से नियमों का पालन करें चिंता नहीं करें किंतु सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में दवाईयों, अस्पताल में बैड्स व ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा लेकिन सभी के सहयोग से राजस्थान ने बेहतर प्रबंध करने का प्रयास किया, इसी अनुरूप करौली जिले में भी लोगों को राहत प्रदान की गई। उन्हांेंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से आमजन ने करौली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का जो कदम उठाया है और इसके अलावा आईसीयू बैड्स की संख्या बढाने, जांच उपकरणों की पूर्ति करने, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या आती है उसके लिए पूर्व तैयारी करते हुए जैसे ही पेयजल की समस्या आए तुरन्त वहां टेंकरों से पानी पहुंचाकर लोगों को राहत दें। उन्होंने कहा कि हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की जो योजना तैयार की है उसके लिए स्थायी रूप से पानी लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें एवं स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये।
जिले के किसानों को आगामी सर्दियों में दिन में बिजली मिले-
प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अंतर्गत जिले के किसानों को आने वाली सर्दियों के रवि सीजन के दिनों में बिजली मिले इसके लिए अभी से तैयारी कर इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए प्रस्ताव तैयार करें इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने पर्यटन, पंचायतीराज, पीडब्लूडी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, चिकित्सा, सिचांई सहित अन्य विभागों के संचालित योजनाओं के बारे मे बिन्दुबार समीक्षा की।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को जिले मे युवाओं मे लग रही नशे की लत को जड से खत्म करने के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले मे संचालित विभिन्न कल्याणकारी व फलैग्शिप योजनाओं को आमजन तक पहूचांने का आश्वासन दिया एवं बजट घोषणाओं व कोरोनाकाल मे अब तक किये गये कार्यो के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एडीएम सुदर्शनसिंह तोमर, एडिशनल एसपी प्रकाशचन्द, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीणा, उप वन संरक्षक अजय चित्तोडा एवं डॉ.रामानन्द भाकर,सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित उद्योग, रसद, श्रम, शिक्षा, खेल, जलदाय, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने की सर्किट हाउस में जनसुनवाई-
जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों का समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, लोगों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जोडने, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पेयजल, बिजली, सडक, सफाई आदि समस्याओं के प्रति अपनी परिवेदनाऐं सौंपी, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण करें जिससे की आमजन को राहत मिले, उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने पर कहा कि अभी नाम जोडने का पोर्टल बंद है जैसे ही प्रारंभ होगा आपका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड दिया जायेगा। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान आंगनबाडी केंन्द्रों में स्वयं सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराये गये पोषाहार का भुगतान नहीं मिलने पर भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर को भुगतान कराने के निर्देश भी दिए।

पोस्ट मुख्यमंत्री बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करेंः- जिला प्रभारी मंत्री पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3dnHJZQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।