देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 64.89 लाख खुराकें लगाई गईं।

पिछले 24 घंटों में भारत में 54,069 नये मामले दर्ज हुये।

भारत में सक्रिय मामले कम होकर 6,27,057 तक पहुंचे।

अब तक पूरे देश में कुल 2,90,63,740 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 68,885 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 42वेंदिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही।

रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.61 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह3.04प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर2.91प्रतिशत है, जोलगातार 17वें दिन पांचप्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 39.78करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

पोस्ट देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2TY049k

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई