खेत से घर लौटते किसानों का वाहन 11केवी विद्युत लाईन की चपेट में आया-मलारना डूंगर

खेत से घर लौटते किसानों का वाहन 11केवी विद्युत लाईन की चपेट में आया

 

एक की मौत कई हुए घायल

 

मलारना डूंगर । उपखंड के ग्राम पंचायत मुख्यालय करेल में हुई विद्युत दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करेल गांव में 11 केवी विद्युत लाइन का तार बहुत नीचे लगे होने से वहां से गुजर रहा वाहन तार की चपेट में आने से दुर्घटना घटित हुई।

 

उपखंड के करेल पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार शाम 5 बजे बग्गे में सवार होकर करीब 14 किसान खेतो से अपने घर आ रहे थे। खेतों से बिल्कुल नीचे निकल रही 11 हजार केवी की लाइन आते ही बग्गे में स्थित एक लोहे का एंगल लाइन के टच हो गया। इससे बग्गे में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में करीब 11 लोग आ गए। जिनमे से 5 लोगो की हालात गम्भीर हो गई।

 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहनों से मलारना चैड़ पीएचसी पर लाए जहाँ पर चिकित्सकों के अभाव में आनन फानन में भाड़ौती पीएचसी लाया गया। जहाँ से 4 लोगो को आपातकालीन स्थिति में सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति सन्तरी पुत्र हरल्या प्रजापत निवासी करेल गांव को मृत घोषित कर दिया। साथ ही 3 अन्य घायल जिनमें रामलाल मीना पुत्र गंगाराम मीना, श्योराम पुत्र गोरधन प्रजापत, मुनिराज पुत्र जंसी प्रजापत निवासी करेल का सामान्य चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि विधुत दुर्घटना में मृतक संतरी अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। वह स्वंय व अपनी पत्नी व इकलौती बेटी का खुद ही भरण पोषण करने वाला था।

 

लोगों ने बताया कि करेल में हुई विद्युत दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को अपने निजी वाहनों से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलारना चैड़ लेकर पहुंचे लेकिन वहाँ डॉक्टर नहीं होने से घायलों को प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पीएससी पहुंचे मलारना डूंगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव, समाजसेवी रामअवतार मीणा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद चिकित्सालय पहुंचे मलारना डूंगर तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा ने ब्लॉक सीएमएचओ अरविंद मीणा से बात कर डॉक्टर की स्थाई व्यवस्था करवाने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया।

 

The post खेत से घर लौटते किसानों का वाहन 11केवी विद्युत लाईन की चपेट में आया-मलारना डूंगर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%9f%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2598%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।