शिंजो आबे के नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी हुई मजबूत: पीएम मोदी

शिंजो आबे के नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी हुई मजबूत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमारी से जूझ रहे जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे के स्वस्थ होने की कामना की है। 65 वर्षीय शिंजो आबे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कारणों से जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया वर्षो में भारत-जापान की साझेदारी के मजबूत होने का श्रेय शिंजो आबे के कुशल नेतृत्व को दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को संबोधित करते हुए कहा, "आपके खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकर दुख हुआ, मेरे प्यारे मित्र। हाल के वर्षों में, आपके बुद्धिमान नेतृत्व और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ, भारत-जापान साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मजबूत हो गई है। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में शिंजो आबे को भी टैग किया।

दरअसल, 65 वर्षीय शिंजो आबे इन दिनों आंतों की बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। इसे देखते हुए शुक्रवार को उन्होंने टोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन कर अपने इस्तीफे का एलान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्हें अपनी आंतों की बीमारी का इलाज कराने की जरूरत है। वह नए सिरे से इलाज कारएंगे, लेकिन लंबे समय तक देखभाल की आवश्यकता होगी। उन्होंने जापान की जनता से प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाने के लिए माफी भी मांगी है।

The post शिंजो आबे के नेतृत्व में भारत-जापान की साझेदारी हुई मजबूत: पीएम मोदी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%ac%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।