जमीन के उचित मुआवजे के लिए किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी लालसोट

जमीन के उचित मुआवजे के लिए

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी

लालसोट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे 148 एन में अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी रहा।

भूमि अधिग्रहण 2013 कानून के तहत बाजार भाव का चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है लेकिन अधिकारियों के द्वारा कानून की पालना नहीं की गई इसके विरोध में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा बाजार भाव ना मानकर डीएलसी दर को ही बाजार भाव मान लिया गया जबकि गांव में डीएलसी दर एक से डेढ़ लाख रुपए है जिसका किसानों को मात्र सवा गुना मुआवजा दिया जा रहा है। अब किसानों ने हर तहसील के थाने पर इन अधिकारियों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। जो अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए।

लालसोट तहसील के गांव बाढमुडिया देवली रामपुरा बडकापाडा रामगढ़ पचवारा तहसील के गांव बिडोली अरनिया कला डूंगरपुर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिला किसानों ने भी भाग लिया।

भारत भूमि बचाओ संघर्ष कमेटी के दोसा जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह बड़का पाड़ा ब्रजमोहन शर्मा अरनिया लालसोट तहसील अध्यक्ष से पप्पू मीणा अजबपुरा रामगढ़ पचवारा तहसील के अध्यक्ष कैलाश मीणा पुखराज रामराज रमेश मीणा नैनो मीणा रामस्वरूप मीणा कैलाश मीणा जगदीश मीणा राकेश मीणा सतनारायण मीणा किशन लाल मीणा मेवाराम मीणा और महिला किसान वसुंधरा देवी मथुरा देवी गोमती देवी सरूपी मीणा विमला देवी गुलाब देवी आदि किसान मौजूद रहे।

The post जमीन के उचित मुआवजे के लिए

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी लालसोट

appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी