भरोसानंद आश्रम पर मारपीट व चैरी की के आरोपी गिरफ्तार बौली

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना अन्तर्गत जस्टाना स्थित भरोसानन्द आश्रम पर मारपीट कर रूपये एवं मोबाईल चोरी कर ले जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 अगस्त को भरोसानंद आश्रम जस्टाना पर अज्ञात बदमाशों द्वारा भरोसानंद महाराज के साथ मारपीट कर कमरे मे रखे झोले से 50 हजार रूपये व मोबाईल, दूसरे कमरे मे सो रहे लोगो के बाहर से कुन्दी लगा कर उनके बरामदे में टंगे कपड़ो से टीकाराम मीना के पैतीस हजार रूपये व मोबाईल, रामकेश मीना के पांच हजार रूपये व कमल गुर्जर के 500 रूपये ले गये। इसी समय रामकेश मीना ने घटना के सम्बध मे मुकेश गुर्जर निवासी बाड़ा बाड़ को फोन पर घटन की सूचना दी इस पर मुकेश गुर्जर निवासी बाड़ा बाढ, पप्पू मीना निवासी टोण्ड, काडू, तेजराम मीना निवासी टोण्ड़ एवं अन्य लोगो ने रायपुरा व बाड़ा बाड़ के बीच रास्ते मे चोरों को रोका तो चोर अपनी एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स को मौके पर ही पटक कर भाग गये। जिनमें एक का नाम संजय सपेरा व दूसरे का नाम धनपाल सपेरा निवायीयान धोलीपाड़ को पहचान लिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामने पर मु.न. 218/2020 धारा 458, 380 आईपीसी मे थाना बौली पर दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर गोपालसिंह कानावत एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण राकेश राजोरा के सुपरविजन मे आरोपियों की तलाश हेतु थाना स्तर पर थानाधिकारी थाना बौली बृजेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व में अब्दुल रहमान स.उ.नि., एवं कानि. सुनील कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्र की टीम का गठन किया।

अनुसंधान से सुरेश उर्फ गोरू पुत्र मिठ्ठू नाथ, मुकेश पुत्र भंवर नाथ निवासीयान गोल चैक खानपुर जिला झालावाड़, परमानंद पुत्र मदन नाथ निवासी नयागाव खानपुर जिला झालावाड़, नेपाल पुत्र सरदार निवासी धौलीपाड़ थाना मण्डावरी, हरकेश पुत्र कालू नाथ, भैरू लाल पुत्र उकार नाथ निवासी शीशवाली जिला बांरा हाल धौलीपाड़ थाना मण्डावरी जिला दौसा का घटना मे शामिल होना पाया गया। जिस पर आरोपी सुरेश उर्फ गोरू नाथ, भैरू नाथ, हरकेश नाथ, नेपाल नाथ को 29 अगस्त को को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी परमानंद व मुकेश नाथ की तलाश जारी है।

The post भरोसानंद आश्रम पर मारपीट व चैरी की के आरोपी गिरफ्तार बौली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%259f

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।