10 आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्तौल एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस बरामद-भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

दहशत फैलाने वाले गिरोह का राजफाश

10 आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्तौल एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस बरामद

भीलवाड़ा-(मूलचन्द पेसवानी)

भीलवाड़ा शहर में दहशत फैलाकर कथित रूप से व्यापारियों को डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भीलवाड़ा में पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच पिस्टल, एक रिवाल्वर, 10 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

सदर थाना पुलिस एसएचओ मुकेश वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा व सदर डिप्टी के निर्देशन में सदर पुलिस थाना एसएचओ मुकेश कुमार, रायला एसएचओ गजराज और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। 

सदर थाना पुलिस एसएचओ मुकेश वर्मा ने बताया कि कोटडी चौराहा कोटा रोड पर एक संदिग्ध युवक के कब्जे से देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। बाद में साइबर सेल की मदद से इसके गिरोह का खुलासा किया। उस आधार पर कुल 10 जनों को डिटेन कर इसका खुलासा किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आमेट निवासी दौलत सुथार, बिजोलिया निवासी देवेंद्र सिंह, आजाद नगर निवासी नितिन मोची, मंगरोप के गुवारड़ी निवासी श्रीलाल गुर्जर, गुवारड़ी के ही भगवान सालवी, कल्याणपुरा के रमेश गुर्जर, व पप्पू गुर्जर, बरूखेड़ा के बाबूलाल मीणा, त्रिवेणी चौराहा के नारायण राव, बिलिया कला के दुर्गा नाथ शामिल है।

पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी संगठित अपराध गिरोह के सदस्य होकर हत्या चोरी लूट डकैती मारपीट जैसे अपराध करने के आदतन अपराधी हैं। इनके विरुद्ध भीलवाड़ा के प्रताप नगर हमीरगढ़ मंगरोप सुभाष नगर के अलावा चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में भी प्रकरण दर्ज हैं। इस गिरोह के कुछ अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा प्रीति चंद्रा ने बताया कि पुलिस की टीम में सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार, रायला एसएचओ गजराज, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण शर्मा शामिल है। इनको पारितोषिक दिया जायेगा। 

भीलवाड़ा में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा की अगुवाई में अब तक दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

The post 10 आरोपी गिरफ्तार, पांच पिस्तौल एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस बरामद-भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/10-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=10-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।