कोरोना जनजागरण कार्यशालाओं का हुआ समापन बौली

बौंलीपंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोरोना जन जागरण के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर 24 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय कार्यशालाओं का शुक्रवार को समापन हुआ।

समापन के मौके पर ग्राम पंचायतों में पांच दिवस के दौरान कार्यशाला में दी गई जानकारियों की विस्तृत विवेचना व समीक्षा कर उपस्थित संभागियों को कोरोना से सतर्क रहने व आमजन को सावचेत करते रहने के लिए संदर्भ व्यक्तियों व अतिथियों द्वारा प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला के अंतिम दिवस क्षेत्र की झनून ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यशाला का समापन सरपंच श्रीमती सीमा देवी मीना व बौंली ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यशाला का सरपंच श्रीमती कमलेश जोशी के आतिथ्य में किया गया। समापन के मौके पर ग्राम पंचायत के कार्मिकों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, प्रबुद्ध नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यशालाओ के प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए संभागियों को प्रतिदिन केंद्रों पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया व आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने का आग्रह किया गया। समापन के मौकों पर जिला संदर्भ व राज्य संदर्भ व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

The post कोरोना जनजागरण कार्यशालाओं का हुआ समापन बौली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।