स्कूल खुलने एवं पाठ्यक्रम तय होने तक फीस नहीं ले सकते स्कूल, निर्देशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री

स्कूल खुलने एवं पाठ्यक्रम तय होने तक फीस नहीं ले सकते स्कूल, निर्देशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री

जयपुर / 28 अगस्त। लॉक डाउन के बाद प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों को कई बार स्कूल फीस जमा करवाने के नोटिस या मेसेज भेजे जाने के मामले सामने आये हैं। जिससे अभिभावकों में असमंजस एवं संचय का माहौल बना हुआ है.

इन्ही सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निजी स्कूलों के फीस वसूली मामलों पर कहा है कि राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि जब तक पाठ्यक्रम तय नहीं हो जाता और स्कूल नहीं खुल जाते, तब तक आगामी कक्षा की फीस किसी भी स्कूल को नहीं लेनी है। फीस फिलहाल स्थगित कर रखी है। जब स्कूल खुलेंगे तो तब कानून और नियमों के मुताबिक फीस लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

डोटासरा ने कहा कि अभी मुद्दा ऑनलाइन एजुकेशन का है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अगर सीबीएसई या अन्य किसी बोर्ड का स्कूल बोर्ड की गाइडलाइन की पालना में कैपेसिटी बिल्डअप के लिए ऑनलाइन एजुकेशन दे रहा है तो वो अपना पैकेज देकर और फीस बताकर सुविधा दे सकता है, लेकिन किसी क्लास के नाम पर फीस नहीं ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवेहलना कर अगर कोई स्कूल फीस वसूलता है तो हम उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

The post स्कूल खुलने एवं पाठ्यक्रम तय होने तक फीस नहीं ले सकते स्कूल, निर्देशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता