बिपीएल परिवार को नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – जोधपुर

  बिपीएल परिवार को नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ 

   तिवरी तहसील मुख्यालय के गाव मालुगा के एक परिवार की कहानी हे जिसकी हालत बहुत गभीर खराब है जो आज भी वाट जो रहा हे सरकारी योजनाओं का डिगाडी मालुगा भीमो की ढाणी निवासी अमानाराम देवासी का परिवार की बहुत हालत खराब हे दस वर्षों पूर्व लकवा,तीन वर्षों से पति-पत्नी दोनों कैंसर पीड़ित,हालात हृदयविदारक।।अमानाराम देवासी, भीमों की ढाणी डिगाड़ी(मालूँगा) निवासी को 10 वर्ष पूर्व लकवा हो गया, ऊपर से तीन वर्ष पूर्व पति-पत्नी दोनों कैंसर से ग्रसित हो गये। एक बेटा है कमाने जाये या सेवा करे बेटा कभी मजदूरी पर जाता हे ओर फिर पेसे कमाकर अपने माता पिता को ईलाज हेतु अस्पताल लेकर जाता हे दवाई दिलाता हे लेकिन सरकार से सिर्फ अमानाराम के पेशन आती हे हर महीने ओर ईनकी पत्नी के अभीतक पेशन तक नहीं आती सरकारें बाते तो बहुत बडी बडी करती हे लेकिन सच मे अगर जमीनी हकीकत देखे तो ऐसे परिवार ओर भी बहुत हे जो गरीबी ओर बिमारी से झूझ रहे हे राज्य सरकार को ईस परिवार के लिए मुलभुत सुविधा के ठोस कदम उठाने चाहिए ओर ईस परिवार को सरकारी सहायता मिले ईस परिवार के मदद के लिए आगे आए तिवरी कि एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे पूर्व में भी सम्पर्क किया पर तिंवरी आने में समर्थ नहीं हो पाये। आज विद्यालय के सेवा प्रमुख विद्यार्थियों की मासिक बैठक में इस पर चर्चा की गई विद्यार्थियों के सुझाव अनुसार "सेवा निधि" से 12000/- रुपये 2 बोरी बाजरी तथा सर्दी में खाने हेतु खाद्य पदार्थ खजूर, गजक, मूँगफली दाने व गुड़ 

भेंट करने का प्रस्ताव पास किया गया सचिव मदनजी भार्गव के सुझाव अनुसार निदेशक आईदानसिंह मालूँगा व सेवा प्रमुख विद्यार्थी तिंवरी से सामग्री खरीद कर विद्यालय के वाहन से मालूँगा उनके घर जाकर पहुंचा कर आये । विद्यार्थी बीमारी का दृश्य देख भावुक हो गये। हमें हमारे विद्यार्थियों व विद्यालय "शहीदे आजम सरदार भगतसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय,तिंवरी" के सेवाभाव पर गर्व है आप सभी आशीर्वाद बनाये रखें, मंगलकामनाएँ। वह जीवन भी क्या जीवन है, जो काम देश के आ न सका।वह चंदन भी क्या चंदन है जो अपने वन को महका न सका।।धर्म के लिए जिएं, समाज के लिए जिएं।ये धड़कने, ये श्वांस हो, भारत भूमि के लिए ।

न्यूज : विक्रम जाजडा तिवरी

The post बिपीएल परिवार को नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – जोधपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।