स्वास्थ्य एवं लाफिंग थेरेपी पर कार्यशाला आयोजित – भीलवाड़ा

स्वास्थ्य एवं लाफिंग थेरेपी पर कार्यशाला आयोजित 

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी 

श्री प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस पर शिक्षाविद् एवं संगीतज्ञ बालकृष्ण जोशी ‘बीरा’ ने लाफिंग थेरेपी के टिप्स देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि हास्य ईश्वरीय वरदान है, जिसके माध्यम से असाध्य रोगों का भी उपचार सम्भव है। सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक मनोहर सिंह यादव ने कहा कि आधुनिक युग में हर व्यक्ति तनावग्रस्त है। तनाव मुक्ति के लिए भारतीय योगविद्या अत्यन्त उपयोगी है। वाकिंग एवं जोगिंग को स्वास्थ्य जीवन के लिए लाभदायक बताते हुए यादव ने इनका प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए आनन्द रामबाण औषधी है। आज के आपाधापी के युग में आनन्द और उल्लास के अभाव में मानव मनोविकारों से पीडित है। मनोविकारों को दूर करने के लिए हंसमुख जीवनशैली का सहारा अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. रामावतार मीना एवं प्रो. मूलचन्द खटीक ने बताया कि आज आयोजित दोनों बौद्धिक व्याख्यान स्वयंसेवकों के लिए लाभदायक सिद्ध हुए हैं।

 इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बजरंग मारु प्रथम, रेखा तेली द्वितीय तथा निर्मला यदुवंशी एवं हितेश सोनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन कल शुक्रवार 27 दिसम्बर को होगा।

The post स्वास्थ्य एवं लाफिंग थेरेपी पर कार्यशाला आयोजित – भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a5%e0%a5%87%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a5%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25a5%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।