वरिष्ठ फोटोग्राफर पारीक का सम्मान –भीलवाड़ा

वरिष्ठ फोटोग्राफर पारीक का सम्मान

भीलवाड़ा एक्सपो 2019 में हुआ आयोजन

दिल, दिमाग और लगन से क्लिक होती है अच्छी फोटो

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा के वरिष्ठ फोटोग्राफर रामप्रसाद पारीक का भीलवाड़ा एक्सपो 2019 में फोटोग्राफी क्षेत्र में दीर्घ कालीन व उत्कृष्ट कार्य सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। अग्रवाल कलर लैब के निदेशक पारस अग्रवाल वरिष्ठ फोटोग्राफर पारीक का सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में फोटोग्राफर पारीक ने कहा कि रेत की भांति हाथ से फिसलते वक्त को जिदंगी भर के लिए सहेजने का नाम ही है फोटोग्राफी। बिन शब्दों के जो संवेदनाओं को मानस मन में उतार दे उस शिल्पकार को ही फोटोग्राफर कहते हैं। यदि अच्छी फोटोग्राफी करनी है तो दिल, दिमाग और लगन के साथ ध्यान से मेहनत करें। निश्चित रूप से आपकी आशा से बेहतर परिणाम आयेगा। फोटोग्राफी में धैर्य और समय प्रबंधन नहीं है तो कुछ नहीं है।

समारोह में युवा फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफी के गुर बताते हुए वरिष्ठ फोटोग्राफर पारीक ने कहा कि गुजरे दौर में तो डिजिटल कैमरा नहीं था। बहुत मेहनत और एकाग्रता से फोटो खींचनी पड़ती थी परंतु आज डिजिटल कैमरा होने से फोटोग्राफी आसान हो गई है।

अग्रवाल कलर लैब के पारस अग्रवाल ने समारोह की शुरूआत करते हुए कहा कि फोटोग्राफी और फोटोग्राफ एक ऐसी विद्या है जो हमारी खुशी, गम आदि को स्मरण करने के साथ सुनहरे भविष्य की कल्पना कराती है। फोटोग्राफी से हमें कल, आज और कल, तीनों को देखने में बहुत ही सहायता मिलती है और आनन्द भी आता हैं।

सभी वरिष्ठ फोटोग्राफर ने फोटो एक्सपो 2019 के अध्यक्ष अनुराग पत्रिया सहित उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया। सम्मान समारोह का संचालन गुलाबपुरा के एसपीएस सोनी साहब ने किया।

The post वरिष्ठ फोटोग्राफर पारीक का सम्मान –भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a0-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।