जोशीमठ-औली सड़क मार्ग पर पहली बार जोशीमठ पुलिस का “वन वे”सिस्टम हो रहा सफल – चमोली

जोशीमठ-औली सड़क मार्ग पर पहली बार जोशीमठ पुलिस का "वन वे"सिस्टम हो रहा सफल 

नवीन भंडारी औली, 

31दिसम्बर और 1जनवरी नव वर्ष मनाने के लिए आने वाले हजारों पर्यटकों की औली में भारी आमद को देखते हुए अब जोशीमठ पुलिस द्वारा औली रोड पर लग रहे जाम से छुटकारा पाने के लिए बनाऐ गये नये वन वे सिस्टम का फायदा होता दिख रहा है,अब जोशीमठ पुलिस ने जोशीमठ से औली जाने के लिए पर्यटक वाहनों की वन वे व्यवस्ता लागू कर दी है,जोशीमठ से औली जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए TV टावर और औली के पास दो बेरीयर बना दिए गये है, हर बेरीयर पर 5पुलिसकर्मी sdrf और एक SI तेनाद किया गया है, वही अब हर शिफ्ट में औली की और से पहले 20वाहनो को छोड़ा जा रहा है,जब ये वाहन tv टावर पहुच रहे तब् इस बेरीयर से,20वाहनों को औली की और भेजा जा रहा है,एस सिस्टम के आज दूसरे दिन औली रोड पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही और पर्यटकों के वाहन नियम वन वे सिस्टम से औली आवाजाही कर रहे है,सड़क जाम से निपटने के लिए जोशीमठ पुलिस द्वारा किया गया ये उपाय फिल्हाल सही साबित हो रहा है अब जबकि औली सहित औली रोड पर करीब 5हजार पर्यटक कल और आज मौजुद बताए जा रहे है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता कि 31दिसम्बर और एक जनवरी 2020के लिए यहाँ क्या होने वाला होगा जोशीमठ पुलिस का यह नया सिस्टम कितना कारगार साबित होगा ये देखने वाली बात होगी फिल्हाल इस सिस्टम से आज टूरिस्ट वाहनों कोई खास परेशानी होती नही दिखी,

The post जोशीमठ-औली सड़क मार्ग पर पहली बार जोशीमठ पुलिस का “वन वे”सिस्टम हो रहा सफल – चमोली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%a0-%e0%a4%94%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a0-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।