औली की स्कीइंग स्लोप को मिली FIS संस्था से मान्यता,अब होंगे इंटरनेशनल विंटर गेम्स – जोशीमठ

औली की "स्कीइंग स्लोप" को मिली FIS संस्था से मान्यता,अब होंगे इंटरनेशनल विंटर गेम्स, 

नवीन भंडारी जोशीमठ (औली) 

समुद्रतल से 10500फीट की ऊँचाई पर चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित हिम क्रीड़ा स्थली औली के अंतराष्ट्रीय नन्दादेवी स्कीइंग स्लोप को एकबार फिर से फैडरेशन आफ इंटरनेशनल स्कीइंग FIS नें वर्ष 2029तक 10साल के लिए पुनः मान्यता प्रदान कर दी है, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भी मिल चुकी है,पर्यटन महकमें के सूत्रों की माने तो औली में इसबार अच्छी बर्फबारी होने से भारतीय ओलंपिक संघ और प्रदेश सरकार FIS संघ से औली को फिश रेस की मेजबानी दिलाने की माँग की गई है, बता दें की औली की नन्दादेवी स्लोप को हर 10साल बाद मान्यता नवीनीकरण हेतु राजिस्ट्रेशंन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है,बिना मान्यता यहाँ हुए विंटर गेम्स को इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता नही मिल पाती,ऐसे में फिश के मानको में खरा उतरने पर ही दोबारा स्लोप को मान्यता दी जाती और फिर यहाँ होने वाले स्कीइंग एवेंट को मान्यता मिल पाती है, 

औली की नन्दादेवी स्लोप को वर्ष 2009-10 में FIS से मान्यता मिली थी, लेकिन यहाँ 5नेशनल और एक सेफ विंटर गेम के बाद वर्ष 2012, और 2018में नेशनल विंटर गेम नही होने से स्लोप की मान्यता तक खतरे में थी, अगर ये गेम किसी तरह औली की स्लोप पर हो जाते तो ये दिक्कत नही होती थी, 

अब मान्यता मिलने के बाद एक बार फिर से औली की ये 1300मीटर लम्बी और 40मीटर चौड़ी दक्षिण मुखी स्लोप बर्फ से लकदक् है और राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों सहित इंटरनेशनल विंटर गेम्स के इंतजार में है तो मान्यता मिलने से स्कीइंग खिलाडी भी खासे उत्साहित है,हिम क्रीड़ा स्थली औली की नन्दादेवी स्लोप से G न्यूज़ के लिए नवीन भंडारी की खास रिपोर्ट

यहाँ देखें वीडियो न्यूज़👇👇👇

The post औली की स्कीइंग स्लोप को मिली FIS संस्था से मान्यता,अब होंगे इंटरनेशनल विंटर गेम्स – जोशीमठ appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%94%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।