डॉ बिहारी लाल बने एबीवीपी जयपुर प्रांत के उपाध्यक्ष

डॉ. बिहारी लाल बने एबीवीपी जयपुर प्रान्त के उपाध्यक्ष

नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के रामसिंहपुरा गांव तहसील बामनवास निवासी डॉ. बिहारी लाल मीणा को एबीवीपी जयपुर प्रान्त के उपाध्यक्ष का पुनः दायित्व दिया गया है।एबीवीपी के जयपुर प्रान्त का अधिवेशन दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2019 को अलवर में आयोजित हुआ,जिसमें प्रान्त अध्यक्ष डॉ.राजेश यादव ने संगठन के प्रशासन की दृष्टि से प्रान्त के विविध दायित्वों की घोषणा की।

डॉ. मीणा महाविद्यालय गंगापुर सिटी में संस्कृत विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।छात्र जीवन में 1995 में अभाविप के संपर्क में आए और 2011 से लगातार दायित्ववान है।

इससे पूर्व परिषद में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ,जिला सह प्रमुख ,विभाग सहप्रमुख दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक दृष्टि से सवाई माधोपुर ,गंगापुरसिटी एवं करौली जिले सवाई -माधोपुर विभाग में शामिल हैं।सवाई माधोपुर के विभाग प्रमुख का दायित्व का निर्वहन भी इन पर ही है।इनका केंद्र गंगापुरसिटी है।

इनके अतिरिक्त सवाई माधोपुर विभाग के हिंडौन के टिगरिया निवासी सतवीर गुर्जर को प्रान्त सह मंत्री ,गंगापुरसिटी जिले की आशाबाई गुर्जर,अभिषेक मीना व अभिषेक शर्मा को प्रान्त के कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

The post डॉ बिहारी लाल बने एबीवीपी जयपुर प्रांत के उपाध्यक्ष appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a1%e0%a5%89-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2589-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।