परिवार कल्याण सेवाओं के सुदृढीकरण के हो हर संभव प्रयास- सीएमएचओ – करौली

 मेडिकल आफिसर की जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

परिवार कल्याण सेवाओं के सुदृढीकरण के हो हर संभव प्रयास- सीएमएचओ

करौली। परिवार कल्याण सेवाओं के सुदृढीकरण पर जिलास्तरीय कार्यशाला यूएनएफपीए के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें बीसीएमओ, सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को सेवाओं के सुदृढीकरण पर विस्तार से अवगत कराया गया।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने कहा कि हमें आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए माॅनीटरिंग को मजबूत करना होगा, विभागीय योयनाओं की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करें, नववर्ष में नयी ऊर्जा एवं एकजुट होकर कार्य करें, सभी योजनाओं सहित परिवार कल्याण की योजनाओं के सुदृढीकरण के लिए समय-समय पर कार्य योजना पर मंथन करें।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को उनकी उनकी कार्य प्रगति की स्थिति से अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर डाॅ. सोनिका शर्मा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संक्रमण प्रबंधन, प्रसव कक्ष सुधार, लेबर रूम क्वालिटी संधारण , गर्भ निरोधक साधनों का कार्य प्रणाली व उनकी उपयोग स्थिति पर विस्तार से रखकर संबंधित को लाभान्वित कराये जाने पर राय ली। यूएनएफपीए के जिला फेसीलेटर मनीष कुमार ने प्रतिभागियों को संबंधित स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित बिंदुओ से अवगत कराया। इस दौरान आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीमएचओ (पक) डाॅ. सतीश चंद , डीएनओ रूपसिंह धाकड, एफसीएचओ कपिल बंसल, डीआईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा, डीएएम सुश्रुत शर्मा, यूएनफपीए जिला समन्वयक अंकित त्रिवेद्वी सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

6 जनवरी से होगा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2 के द्वितीय चरण का शुभारंभ

करौली। सघन मिशन इन्द्रधनुष 02 के द्वितीय चरण के शुभारम्भ पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 2 को 6 जनवरी 2020 से जिले में शुरू किया जा रहा है दिसम्बर माह में आयोजित प्रथम चरण में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया, द्वितीय चरण में भी नियमित टीकाकरण से वंचित 630 बच्चों एवं 114 गर्भवती महिलाओं को कवर किया जायेगा। इस दौरान आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीमएचओ (पक) डाॅ. सतीश चंद, डीपीएम आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

नए साल की शुरूआत, दारू नहीं दूध के साथ’

लोगो को दूध पिलाकर चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया आयोजन,

करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को गर्म दूध पिलाकर नए साल की शुरूआत के लिए प्रेरित किया गया एवं आमजन को नए साल को शराब के साथ नहीं दूध के साथ मनाने को संदेश दिया गया ।

 सीएमएचओ ने बताया कि विभाग के आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना डीपीएम आशुतोष पांडेय ने काॅलेज के प्रवेश द्वार के पास राहगीरों एवं युवाओं को दूध का गिलास सौंपकर शराब सेवन छोडने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पहली बार इस तरह के आयोजन की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि नए साल पर युवा वर्ग शराब का सेवन करने के लिए आतुर रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन रखा जा रहा है ताकि युवा वर्ग को शराब के सेवन की जगह दूध पीने के लिए आग्रह किया जा सके। इस दौरान एफसीएलओ कपिल बसंल, डीआईईसी लखनसिंह लोधा, डीएएम सुश्रुत शर्मा सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

The post परिवार कल्याण सेवाओं के सुदृढीकरण के हो हर संभव प्रयास- सीएमएचओ – करौली appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।