सेेवाधारी दादीयों ने रखे गौ ग्रास पात्र – भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में सिन्धु सेना द्वारा गौ सेवा जारी

सेेवाधारी दादीयों ने रखे गौ ग्रास पात्र

ंशाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी 

भीलवाड़ा में सिन्धी समाज के सेवा प्रकल्प सिन्धु सेना द्वारा अपने हाथ में ली गौ सेवा निरंतर जारी है। आज रविवार को शास्त्री नगर क्षेत्र में झूलेलाल मन्दिर की महिला सेवाधारी दादीयों लीलादेवी, कलादेवी, रुकमणी देवी, हरिदेवी, माया देवी, मोहिनी देवी, इंदु देवी एवं अन्य ने गौ ग्रास पात्रों की विधिवत पूजा अर्चना कर न्यू हाउंसिंग बोर्ड, कीर्ति नगर, नीलकंठ कॉलोनी में रखवाया। सिन्धुसेना जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि गौ माता को सड़कों पर गंदगी में खाद्य सामग्री न खाने के उद्देश्य से पूरे शहर में यह गौ ग्रास पात्र रखवाये जा रहे है। मंदिर अध्य्क्ष राजकुमार टहलानी ने लोगों से पात्र में केवल गौ माता के खाने योग्य सामग्री डालने की अपील की। कार्यक्रम में पूज्य झूलेलाल मंदिर शास्त्रीनगर के अध्यक्ष राजकुमार टहलानी, ललित लखवानी, नरेश खेराजानी, जगदीश सिन्धी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र मोटवानी, दीपेश दत्ता, नाका रामसिंघानी, महेश संगतानी, झामन दास जेसवानी, गोपाल दास लखवानी, प्रकाश लखवानी, राजकुमार निहालानी, दीपक मोतियानी, दयालदास देवानी, हेमनदास टहलानी, शीतल दास हरवानी, हिमेश लखवानी, भावेश लखवानी, दिव्यांश लखवानी सहित सभी गौ भक्त उपस्थित थे।

The post सेेवाधारी दादीयों ने रखे गौ ग्रास पात्र – भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।