पुलिस ने किया खुलासा।

पुलिस ने किया खुलासा।

हापुड़ (उत्तर प्रदेश)

एंकर – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम खिचरा में 6 नवंबर को एक ज्वेलर्स के साथ लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

बीओ – आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के धौलाना थाना पुलिस ने 6 नवंबर को ग्राम शेखपुर खिचरा में एक ज्वेलर्स के साथ लूट के तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर एक टीम का गठन करते हुए यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के फेस 3 में एक खंडर पड़े आफिस से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धौलाना पुलिस ने 6 नवंबर को एक ज्वेलर्स के साथ लूट के तीन आरोपी जिसमें गैंग का सरगना जावेद उर्फ वाली मोहम्मद पुत्र बलिया निवासी ग्राम बझेड़ा कला, मुस्तकीम पुत्र मूवी निवासी मुजाबरान जनपद शामली हाल निवासी ग्राम पिपलेंडा, गुलाम मोहम्मद उर्फ काले पुत्र जमशेद निवासी जटवा मोहल्ला ग्राम शेखपुर खिचरा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तथा जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ लूट के 1,10,000 रुपए नगद, 600 ग्राम सफेद धातु की चांदी, लूट का सैमसंग कंपनी का एस – 7 मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस तथा एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तथा तीनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और अनेकों मुकदमें इन पर विचाराधीन है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। वही गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए कार्यवाही भी की जा रही है।

रिपोर्ट – अनिल कश्यप

The post पुलिस ने किया खुलासा। appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a5%a4/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%25a4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।