इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान 

इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को टीम में जगह मिली है। वहीं नियमित कप्तान केन विलियमसन ने भी चोट के बाद वापसी की है और वे टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

लोकी फर्ग्युसन ने अभी तक 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.30 की औसत से 153 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बार वो अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि लोकी फर्ग्युसन काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट टीम में उनकी वापसी पर हम खुश हैं। 

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- केन विलियम्सन (कप्तान), टोड एस्ले, टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जीत रावल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर)। 

The post इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।