ग्राम पंचायत महुकलाँ मैं दुर्गा माता मंदिर से चोरों ने चोरी किया दानपात्र

ग्राम पंचायत महुकलाँ में गुरूवार की देर रात्रि को चोरो ने दुर्गा माता जी भवन के अंदर प्रवेश हुए।और दान पात्र को चुराकर ले गए।शुक्रवार को सुबह 4 बजे आचार्य पंडित वासुदेव पाराशर मंदिर में मंगला आरती के लिए पहुँचे तो उन्हें मंदिर में दान पात्र नजर नहीं आया।पंडित जी ने मंगला आरती के उपरांत ट्रस्ट अध्यक्ष कृशन कुमार झाम व आरसी गुर्ज़र को दान पात्र चोरी की घटना से अवगत कराया।सुबह 8 बजे ट्रस्ट अध्यक्ष कृशन कुमार झाम,आरसी गुर्जर,आचार्य वासुदेव पाराशर,ट्रस्ट सरक्षक डाक्टर जेके तलवार,लक्ष्मीनारायण पंजाबी,दीवान खंडूजा,बादाम गुर्जर,नवीन,रामू,रामखिलाड़ी,नवल भगतजी,महुकलाँ चौकी पर पहुँचें।म्हूँकलाँ चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह राजपूत को मंदिर से दान पात्र चोरी की सारी घटना से अवगत करते हुए कहा की रात को चोरों ने गेट से दिवार फाद्कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और मंदिर से दान पात्र को चुराकर ले गए।दान मात्र में आज से कुछ दिन पूर्व भागवत सेवा मंडल के तत्वदान में आपसी सहयोग से भागवत कराई गई थी।दान पात्र में भागवत में चढ़ाया गया चढ़ावा तथा नित-रोज़ सुबह और शाम को दुर दुर से पीड़ित मियादी व अन्य बीमारियों का झाड़ा दिलाने के लिए मंदिर आते और अपनी श्रदा से दान पात्र मे चढ़ावा चढ़ाकर जाते थे।चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह वासुदेव पंडित व आरसी गुर्जर के साथ दुर्गा माता मंदिर प्रागंण मे पहुँचकर मौक़ा देखा तो दान पात्र मंदिर के पास वाली गली में पड़ा मिला।चोर दान के पैसों को साफ़ कर दान पात्र वही छोड़कर चले गए।चौकी इंचार्ज ने मौक़ा रूपोर्ट बनाकर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर क़ानूनी करवाई कर महुकलाँ मे अमन चेन हमेशा बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया।

The post ग्राम पंचायत महुकलाँ मैं दुर्गा माता मंदिर से चोरों ने चोरी किया दानपात्र appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%81-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2581-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।