अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 41 रन से हराया |

अफगानिस्तान ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम करीम जनत (5/11) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 106/8 रन ही बना पाई। करीम जनत को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (5 विकेट एवं 18 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसी स्कोर पर टीम ने लगातार अपने दो विकेट गंवा दिए। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 12 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए।

उसके बाद हजरतुल्लाह जजई भी 15 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अनुभवी असगर अफगान भी 8 रन बनाकर 62 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि करीम जनत (26 रन, 18 गेंद) , नजीबुल्लाह जदरण (20 रन 24 गेंद,) और गुलबदिन नईब (24 रन, 18 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। केसरिक विलियम्स ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और महज 54 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। करीम जनत ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके इस शानदार स्पेल की वजह से विंडीज की टीम मुकाबले में दिखी ही नहीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

The post अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 41 रन से हराया | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%8020-%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258020-%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।