#indianrailways #kota_rail_news तत्काल ई-टिकट दलाल गिरफ्तार, हिंडोन आरपीएफ की कार्रवाई Rail news:. हिंडौन आरपीएफ ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में मंगलवार को एक दलाल को गिरफ्तार किया है। दलाल के कब्जे से आरपीएफ ने टिकट बनाने के काम आने वाले एक मोबाइल, लैपटॉप तथा प्रिंटर आदि उपकरण भी जप्त किए हैं। आरपीएफ द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि भोपाल साइबर सेल द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बार-बार अपनी निजी आईडी का उपयोग कर टिकटों की दलाली कर रहा है। सूचना पर मामले की जांच करते हुए आरपीएफ ने हिंडौन अलीपुरा थाना सदर निवासी हेमंत जाटव (22) को पोस्ट पर बुलाया। पहले तो हेमंत टिकट दलाली की बात से इंकार करता रहा। बाद में आरपीएफ द्वारा बार-बार काम में ली गई यूजर आईडी और ईमेल आईडी दिखाने पर हेमंत ने टिकट दलाली की बात कबूल कर ली। इसके बाद आरपीएफ ने हेमंत द्वारा जनरल व तत्काल कोटा से बनाए कुल 42 ई-टिकटो का रिकॉर्ड भी जप्त कर लिया। इन टिकटों की कुल किराया राशि करीब 12 हजार 625 रूपए थी। हेमंत ने प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से 50 से 100 रुपए तक लेने की बात भी कबूल की। मामले में कार्रवाई पोस्ट प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह द्वारा की गई।


via Instagram https://instagr.am/p/CrhtE_UvPf7/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई