दिनांक 31/03/2023 को कस्बा बोली में रात्रि को ठाकुर जी के मंदिर में से अष्ट धातु की मूर्तियां तथा सिंहासन को कुछ अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 110/ 2023 धारा 457, 380 आईपीसी मे दर्ज किया गया । दौराने तलाश आरोपियों की संभावित स्थानों पर तलाश की गई दबिश दी गई | आसूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश हेतु जयपुर दिल्ली कई स्थानों पर टीम गठित कर दबिश देकर मुकदमा हाजा में आरोपी अरबाज खान निवासी बोली व एक बालक को दस्तयाब कर थाने पर लेकर आए जिनकी इत्तला पर मंदिर से चोरी हुई मूर्तियो को बरामद की गई जिनसे अन्य मुकदमों में पूछताछ जारी है।


via Instagram https://instagr.am/p/Cqve0FUITTa/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी