शस्त्र पूजन कर एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर मनाया भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव.... आज विप्र सेना गंगापुर सिटी द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर सभी मित्र सैनिकों द्वारा अमरगढ़िया भवन पर भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव विप्र सेना के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने एकत्रित होकर मनाया। इस दौरान विप्र सेना द्वारा शस्त्र फरसा पूजन कर एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया इसी क्रम में शिवसेना के संरक्षक डॉ निर्मल अमरगढ़िया ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान परशुराम समूचे ब्राह्मण जनमानस ही नही अपितु सम्पूर्ण भारतबर्ष के नागरिकों के लिए इनका जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। भगवान परशुराम जी से पितृ भक्ति एवमं गुरु भक्ति हेतु सर्वस्व अर्पण के गुण सीखने को मिलते है।' इसी क्रम में जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि 'वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रत्येक ब्राह्मण को जनेऊ संस्कार , शिखा संस्कार इत्यादि ब्रह्म संस्कारो का पालन करना चाहिये जो कि वर्तमान समय में प्रत्येक ब्राह्मण हेतु अत्यंत आवश्यक है।' इस दौरान जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा , डॉ. निर्मल अमरगढिया , नगर अध्यक्ष रवि शर्मा , विकास शर्मा , मोहित उपाध्याय , आचार्य वी.के.पण्डित , डॉ. गौरव पण्डित , सत्या पण्डित , अंकित शर्मा , जय उपाध्याय , वासु पण्डित , ओमप्रकाश शर्मा , प्रद्युमन शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CrV9e2ttAw5/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।