जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का किया समाधान सवाई माधोपुर, 20 अप्रैल। माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा खातेदारी भूमि के लिए रास्ता खुलवाने, आवासीय मकान से कब्जा हटवाने, बैंक खाते में धोखाधड़ी, औद्योगिक/पर्यटन इकाइ के लिए भूमि आवंटन करवाने, अतिक्रमण हटवाने, भू-खण्ड का पट्टा दिलवाने, अवैध कब्जा हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने, जलदाय विभाग की जर्जर टंकी को हटवाने सहित आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने संबंधी 72 प्रकरणों पर आमजन के परिवाद सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवादों के शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकारी कार्यो, योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी को ग्रीष्मकाल में पेयजल कि किल्लत नहीं हो इसके लिए जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कपिल शर्मा, उप निदेशक रूबी अंसार, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मीना आर्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियन्ता रूपनारायण बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CrQ9NYyR7_3/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।