#indianrailways #kota_rail_news वर्कशॉप में आपस में भिड़े कर्मचारी, कपड़े फटे Rail news. माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा (वर्कशॉप) में मंगलवार को दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए। दोनों का मेडिकल करवाकर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना पेंट शॉप में हुई है। यहां कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता मानूचंद टॉक और एक टेक्नीशियन गिर्राज मीणा किसी काम की बात को लेकर आपस में उलझ गए। बात बढ़ने पर दोनों गुत्थम गुत्था हो गए। इस झगड़े में मानूचंद के कमीज भी फट गई। बाद में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दोनों का बीच बचाव कर जैसे-तैसे मामला शांत कराया। सुपरवाइजरों ने जताया विरोध झगड़े की सूचना पर आरपीएफ, सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। एक और जहां आरपीएफ दोनों से समझाइश कर रही थी वहीं दूसरी ओर सुपरवाइजर मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के पास पहुंच गए। यहां सुपरवाइजर सरवरिया से कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले में रेलवे एंप्लाइज यूनियन वर्कशॉप शाखा सचिव अरविंद सिंह ने भी प्रशासन से घटना की जांच की मांग की। इसके बाद सरवरिया ने दोनों को मेडिकल के लिए रेलवे अस्पताल भेजकर एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए। रेलवे बोर्ड के अंडर में टेक्नीशियन का पद कर्मचारियों ने बताया कि पेंट शॉप में टीएक्सआर टेक्नीशियन के पद रेलवे बोर्ड के अंडर में आते हैं। इसके चलते इस पद पर कार्यरत कर्मचारी केवल रेलवे बोर्ड के आदेशों को ही मानते हैं। ऐसे में कई बार वर्कशॉप कर्मचारियों को इनके साथ काम का तालमेल बिठाने में परेशानी होती है।


via Instagram https://instagr.am/p/Cq7CCJqrXPo/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।