#indianrailways #kota_rail मालगाड़ी में लगी आग, रांवठारोड में रोकी, बड़ी दुर्घटना टली Rail news. कोटा से मोडक जा रही एक मालगाड़ी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग नजर आने पर रांवठारोड स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। आग बुझने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन मौके पर करीब 45 मिनट खड़ी रही। यह आग मालगाड़ी के दो डिब्बों के पहियों में लगी हुई थी। आग नजर आने पर पॉइंट्स मैन ने मामले की जानकारी तुरंत गार्ड को दी। गार्ड की सूचना पर ड्राइवर ने मौके पर ही ट्रेन को खड़ा कर लिया। इसके बाद मालगाड़ी की जांच में दोनों डिब्बों के पहियों से आग की लपटें और बड़ी मात्रा में धुंआ निकलता दिखाई दिया। डिब्बों के ब्रेक भी जाम थे। जाम के चलते ब्रेक शू आधे से ज्यादा घिस चुके थे। इसी कारण से घर्षण के चलते पहियों से धुंआ और आग निकल रही थी। लगातार जाम रहने से पहिए लाल हो गए थे। बाद में डिब्बों के ब्रेक रिलीज किए गए। इसके कुछ देर बाद आग और धुआं निकलना बंद हो गया। बाद में पहिए ठंडे होने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। बड़ी दुर्घटना टली कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते आग का पता चलने पर बड़ी दुर्घटना टल गई। अन्यथा गर्म होकर डिब्बे के कई कलपुर्जे टूट भी सकते थे। इसके चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।


via Instagram https://instagr.am/p/CrhtT71uPSN/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।