नगर परिषद् की टीम ने अतिक्रमियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई सवाई माधोपुर, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद् आयुक्त ने बताया कि सब्जी मंडी एवं बाजार में दूकानदारों द्वारा सड़क पर तय सीमा से बाहर निकलकर ठेले एवं सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, जिस पर जिला कलक्टर के निर्देशन में जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नगर परिषद की टीम द्वारा पोस्ट ऑफिस, सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वे अपने ठेले लेकर इधर-उधर भागने लगे। इस पर टीम ने कार्यवाही कर मौके पर ठेले एवं तिरपाल सहित अन्य सामान जब्त कर लिए। पोस्ट आफिस के बाहर एक विक्रेता द्वारा अवैध तरीके से लगाई गई तारबंदी एवं तिरपाल को हटाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सब्जी मंडी और मुख्य बाजार की सड़क चौड़ी और खुली नजर आने लगी। नगर परिषद् आयुक्त ने भविष्य में लोगों को आगे से सब्जी मंडी और बाजार में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद टीम द्वारा समय-समय पर सब्जी मंडी एवं बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे आमजन एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करने के साथ ही सब्जी मंडी में गंदगी को भी बढ़ावा भी मिलता है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद टीम द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान, उप स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम गजेन्द्र सिंह राजावत, उप स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय शिवराम मीना, अस्मत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/Cq-kO9KonPg/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई