गंगापुर विधानसभा में संगठन निर्माण हेतु आम आदमी पार्टी की मीटिंग राजस्थान में आम आदमी पार्टी तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज गंगापुर सिटी विधानसभा में प्रदेश संयुक्त सचिव और CBSE के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर श्री राजाराम मीना जी और जिला अध्यक्ष डॉक्टर हरीमोहन मीना जी के मुख्य आतिथ्य और रामअवतार मीणा जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग में गंगापुर विधानसभा में संगठन निर्माण पर चर्चा हुई। *प्रथम चरण में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सर्वसम्मति से कुछ नामों को फाइनल करके अप्रूवल के लिए राज्य कार्यकारिणी, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक जी के पास भेज दिया गया है।* रामअवतार मीणा जी ने बताया कि हम दिल्ली और पंजाब की तरह आमजन के वास्तविक मुद्दों पर ही चुनाव लडेंगे। विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री बिजली- पानी, युवाओं को रोजगार और किसानों के मुद्दो पर हम जनता से वोट की अपील करेंगे। जिला प्रभारी डॉक्टर हरिमोहन जी ने बताया कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, हम अपने जज्बे से दोनों ही पार्टियों को चौंकाएंगे। राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी की मिलीभगत और नेताओं के बीच रोज रोज की लड़ाई से जनता तंग आ चुकी है। प्रदेश संयुक्त सचिव राजाराम मीना जी ने बताया बताया कि हम यहां टाइम पास करने नही आए है। कार्यकर्ता पूरे जी जान से जुट जाए, सरकार बनाना ही हमारा लक्ष्य है। मीटिंग में वरिष्ठ कार्यकर्ता विक्रम जगरवाल, बवलेश, रिंकू, मानसिंह सत्तावन, हेमराज मीणा, लक्ष्मण प्रसाद मीना, सुरेंद्र मीना, मनोज मीना, लाल सिंह, राजेंद्र पुजारी, फरमान खान आदि दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।


via Instagram https://instagr.am/p/Cq3LHQ8NduY/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।