मोची के मकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से महिला झुलसी... गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 5 में मकान में गैस सिलेंडर से आगजनी की घटना हो गई। जिससे मकान में दरार आ गई। मोची की दूकान में रखा फ्रीज, चमड़ा मशीन सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया। कैलाश चंद रैगर पुत्र रघुनाथ रैगर ने बताया कि मकान में जूती बनाने का काम करते हैं। अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई जिससे हजारों रुपए की जूतिया, फ्रीज, मशीन जल गई। साथ ही महिला द्रोपती देवी का चेहरा झुलस गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। सुचना मिलते ही तुरन्त पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और ढाढ़स बधाया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।घटना स्थल से ही पूर्व विधायक ने उपजिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता की और सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होने कहा कि टीम नहीं पहुंची हैं तथा पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।साथ ही उन्होंने पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद धोल्याराम हरिजन,मनोज कुनकटा,मंडल महामंत्री रामभरोशी वैष्णव भी मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लिया।


via Instagram https://instagr.am/p/CrBPCZCINYR/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।