#indianrailways #kota_rail_news टीटीई की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से बची नाबालिक, मां की डांट से ट्रेन में हुई थी सवार Rail news. मां की डांट से ट्रेन में सवार हुई एक नाबालिग युवती बुधवार को टीटीई की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से बाल-बाल बच गई। बाद में टीटीई ने इस नाबालिग को कोटा आरपीएफ के हवाले कर दिया। यह युवती चंडीगढ़-कोचुवेली केरला संपर्क क्रांति ट्रेन (12218) में निजामुद्दीन से सवार हुई थी। रास्ते में यह युवती टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई गणेश सिंह को मिली थी। नाबालिक युवती को अकेली देखकर गणेश सिंह को कुछ शक हुआ। पूछताछ में भी युवती गणेश सिंह को संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं दे सकी। बाद में जोर देकर पूछने पर युवती ने मां के डांटने से घर पर बिना बताए आने की बात कबूल कर ली। युवती ने अपना नाम निशा, उम्र 16 साल और तुगलकाबाद की रहने वाली बताया। इसके बाद टीटीई ने फोन नंबर लेकर निशा के परिजनों को मामले से अवगत कराया। बाद में ट्रेन कोटा पहुंचने पर गणेश सिंह ने निशा को आरपीएफ के हवाले कर दिया। इसके बाद आरपीएफ ने निशा को चाइल्डलाइन को सौंप दिया। निशा के परिजन भी डीलक्स ट्रेन से रात को कोटा पहुंच गए। दो युवकों के हत्थे चढ़ने से बची यात्रियों ने बताया कि निशा पर ट्रेन में दो युवको की नजर थी। अकेली अकेली देखकर यह युवक निशा के पीछे लगे थे। निशा के पास निजामुद्दीन से मुंबई तक का जनरल टिकट था। लेकिन यह वातानुकूलित कोच में बैठी हुई थी। इसके चलते यह युवक निशा का जुर्माना भरने को भी तैयार थे। टीटीई से भी इन युवकों ने निशा की रसीद काटने को कहा था। लेकिन टीटीई के पूछने पर दूसरी बिरादरी के नजर आ रहे यह युवक निशा से कोई रिश्ता नहीं बता सके। इसके बाद टीटीई ने मामले की जानकारी कोटा कंट्रोल रूम को दे दी। इसके बाद यह दोनों युवक अचानक कहीं ट्रेन में गायब हो गए। यात्रियों ने बताया कि अगर यह युवतो इन युवकों के हाथ लग जाती है तो मुंबई पहुंचने के बाद इसका शायद ही कभी पता चलता। हर साल घर से भागी सैकड़ों लड़कियां मुंबई पहुंच कर गायब हो जाती हैं। अगर टीटीई ने अपनी सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो यह युवती भी मुंबई पहुंच जाती।


via Instagram https://instagr.am/p/Cq911KsIF7d/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।