#indianrailways #kota_rail रेलवे नर्सिंग स्टाफ के आगे झुका प्रशासन, तीन दिन बाद ही रद्द किए ट्रांसफर आदेश Rail news. नर्सिंग स्टाफ के आगे झुकते हुए रेलवे अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार को 3 दिन पुराने अपने ही ट्रांसफर आदेश रद्द करने का मामला सामने आया है। नर्सिंग स्टाफ द्वारा इसे अपनी जीत बताया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को वार्ड नर्सिंग स्टाफ का आपस में ही स्थानांतरण कर दिया था। लेकिन एक ही जगह किया गया यह मामूली ट्रांसफर भी नर्सिंग स्टाफ को पसंद नहीं आया। मामले को लेकर बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष विरोध जताया। इस विरोध के आगे झुकते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पहले की तरह ही ड्यूटी करने के आदेश दिए। कर्मचारियों ने बताया कि नियमानुसार निश्चित समय बाद नर्सिंग स्टाफ का आपस में स्थानांतरण किया जाता है। इसमें एक ही अस्पताल में सिर्फ नर्सिंग स्टाफ के वार्ड बदले जाते हैं। लेकिन नर्सिंग स्टाफ पास-पास बने इन दूसरे वार्ड में भी ड्यूटी करने को तैयार नहीं है। अस्पताल में नहीं लगे कूलर कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में अब तक कूलर नहीं लगे हैं। इसके चलते मरीज और तीमारदारों गर्मी से भारी परेशानी हो रही है। बच्चों के वार्ड में हाल सबसे बुरा है। गर्मी बर्दाश्त नहीं होने के कारण बच्चे लगातार हो रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में हर साल 15 अप्रैल तक कुलर लग जाते हैं। वाटर कूलर भी बंद कर्मचारियों ने बताया कि इसके अलावा यहां लगे वाटर कूलर भी खराब है। इसके चलते मरीजों और तीमारदारों को पीने के लिए ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में मरीजों को गर्म पानी पीना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर मेल सर्जिकल, मेल सामान्य और फीमेल वार्ड में कूलर लगे हुए हैं। इनमें से एक भी कूलर चालू नहीं है।


via Instagram https://instagr.am/p/CrcvLU2yn-B/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।