गरीबों की हितैशी सरकार दे रही है महंगाई से राहत: विधायक रामकेश मीना सवाई माधोपुर, । राज्य सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत कैम्पों मंे गंगापुर सिटी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने मालियों की चौकी अमरगढ़, नगरपरिषद के वार्ड नम्बर 5 व 6 अम्बेडकर धर्मशाला मिर्जापुर, गंगापुर सिटी एवं रायपुर में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार ने कैम्पों में आये लाभार्थिायें को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ गिनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका लाभ लेने का आव्हान किया। इसके साथ ही विधायक ने सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि महंगाई कैम्पों का आयोजन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने एक मिसाल कायम की है। राज्य सरकार गरीबों की हितैषी सरकार है और हरदम गरीबांे के हितों मंे कार्य करती है। पूरे देश में राजस्थान के अलावा कहीं भी इस तरह के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन नही किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी नवरतन कोली, उपजिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीना, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं महंगाई राहत कैंपों के जिला समन्वयक दीपक डंडोरिया, जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे।


via Instagram https://instagr.am/p/CroRmmYyfi8/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।