अलीगंज में चोर 2 ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चुरा ले गए गंगापुर सिटी। शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर पुलिस गश्त के तमाम दावों को धता बता एक के बाद एक चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है। इसी तरह गंगापुर के पास सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में बीबी रात को चोर 2 सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों को खोलकर इसमें से कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीण जागे और टहलने निकलने तो उन्हें एक मकान के पीछे खाली जगह पर ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे खुले पड़े मिले, जिस पर उन्हें ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने का पता चला। इसकी उन्होंने उपसरपंच शेख मोहम्मद को सूचना दी और मौके पर गांव के रफीक, हमीद सहित कई लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की।


via Instagram https://instagr.am/p/Crk1KRgvg-S/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी