महात्यागी राममिलनदास महाराज की फूल(अस्थियां) हरिद्वार में गंगाजी व भस्मी को अयोध्या में सरयू में किया जाएगा विसर्जित

महात्यागी राममिलनदास महाराज की फूल(अस्थियां) चुनने के पश्चात कॉलोनीवासियों द्वारा सन्त सेवक रामदास के नेतृत्व में हरिद्वार में गंगाजी व भस्मी को अयोध्या में सरयू में किया जाएगा विसर्जित

गत दिनों गंगापुर शहर के नसिया कॉलोनी स्थित श्रीजानकी बाड़ी हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर महात्यागी 1008
श्रीराम मिलनदास महाराज के परलोकगमन के पश्चात उनकी विशाल चकढोल
शवयात्रा के संपन्न होने के बाद उनके तीसरे दिन समस्त कॉलोनीवासियों के द्वारा महात्यागी के कृपापात्र चेला संत सेवक रामदास के नेतृत्व में उनके फूल (अस्थियां) चुनकर विधिवत कलश में विराजमान करके उन्हें भोग लगाकर अगले दिवस को समस्त नसिया कॉलोनीवासी भक्तगण महिलाओं व पुरुषों के द्वारा भजन-कीर्तन गाते हुए “जय श्री राम,जय सियाराम और महात्यागी श्रीराममिलन दास महाराज की जय”…. के घोष के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलमार्ग की सहायता से नन्दादेवी सुपर एक्सप्रेस रेल से संत सेवक रामदास के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों के प्रतिनिधिमंडल को हरिद्वार में स्थित गंगाजी स्थान पर पवित्र फूलों(अस्थियों) व पवित्र भस्मी को अयोध्या में स्थित सरयू नदी में ब्राह्मणों के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित करने हेतु नम आँखों से रवाना किया गया इस दौरान नसिया कॉलोनी परीक्षेत्र के समस्त भक्तगणों में प्रबुद्धजन, महिलाओं व बालगोपालों ने शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त किया!

पोस्ट महात्यागी राममिलनदास महाराज की फूल(अस्थियां) हरिद्वार में गंगाजी व भस्मी को अयोध्या में सरयू में किया जाएगा विसर्जित पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।