Sawai Madhopur : शहर को गन्दा करने वालो की खैर नही, बच नहीं पायेंगे तीसरी आंख से घर या कार्यस्थल पर पहुंच जायेगा चालान

Sawai Madhopur : शहर को गन्दा करने वालो की खैर नही, बच नहीं पायेंगे तीसरी

आंख से घर या कार्यस्थल पर पहुंच जायेगा चालान

सवाई माधोपुर,  जिला प्रशासन, नगर परिषद, एवं यूआईटी द्वारा जिला मुख्यालय पर चलाये जा रहे “बदलेगा माधोपुर” महाअभियान के तहत शहर को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। अब नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन के साथ-साथ अब तीसरी आंख की भी नजर रहेगी।
जिला जिला पुलिस अधिक्षक सुनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक अभयकमाण्ड के सीसीटीवी कैमरों द्वारा शहर में चल रही अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते थे लेकिन अब ‘‘बदेलगा माधोपुर‘‘ अभियान के द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने की जो मुहिम चलाई जा रही है उसमें भी अभय कमाण्ड भी अब अहम भूमिका निभाते हुए शहर को गंदा करने वाले लोगों की पहचान कर नगर परिषद को इसकी सूचना देगें जिस पर नगर परिषद द्वारा शहर को गंदा/कचरा फैलाने वाले लगों से जुमार्ना वसूल करेगी।
प्रभारी अभय कमाण्ड हैड कॉंस्टेबल प्रति ने बताया की शहर में कुल 140 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है जो लोग शहर में कचरा सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर डाल रहे है उन्हें कैमरो की मदद से पहचान कर नगर परिषद को उनके वीडियों उपलब्ध करवाये जा रहे है जिससे नगर परिषद उक्त लोगों की खिलाफ कार्यवाही कर सके।
नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया की मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कचरा डालने वालो के खिलाफ नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि अभय कमाण्ड के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सब्जीमण्डी तिराहे पर कचरा डालने वाले जगदीश साहू व जगदीश माली से 700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार शहर के अन्य ईलाकों में सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर कचरा डालने पर उमेश शर्मा, विक्रेश, सुरेश साहू, विनोद कुमार, जमील एवं सद्दाम से एक हजार 900 रूपये जुर्माना वसूला गया। आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि आने वाले समय में शहर के सभी ईलाकों में अभय कमाण्ड द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर को गन्दा करने वाले लोगों की पहचान कर घर/कार्यस्थल पर जाकर आवश्यक कार्यवाही कर चालान किया जाएगा।
डस्टबिन नही रखने पर काटे चालानरू- नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने जिला मुख्यालय पर दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन नही रखने और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए 7 दुकानदारों सहित अन्य लोगो से एक हजार 200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि पूर्व में कई बार व्यापारियों, दुकानदारों, थड़ी व ठेलों वालों से सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नही डालने एव्र अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे रखने की समझाइश की जा चुकी है। इसके बावजूद भी कई लोगों द्वारा इसकी पालना नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठानों के आगे डस्टबिन नही रखने वाले दुकानदारो के खिलाफ आगे से नगर परिषद द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पोस्ट Sawai Madhopur : शहर को गन्दा करने वालो की खैर नही, बच नहीं पायेंगे तीसरी आंख से घर या कार्यस्थल पर पहुंच जायेगा चालान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।