भारत-जापान व्यापार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य

 

मेरे मित्र प्रधानमंत्री किशिदाजी,

दोनों देशों के delegates,

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी,

गुजरात से पधारे हुए वहां के वित्त मंत्री श्री कानूभाई देसाई,

India-Japan Business Leaders Forum के सभी सदस्य,

आप सबका स्वागत है।

सबका नमस्कार!

प्रधानमंत्री किशिदाजी और जापान से आये सभी मित्रों का भारत में बहुत बहुत स्वागत है।

मुझे बहुत ख़ुशी है कि दो साल से अधिक के अंतराल के बाद हम भारत और जापान के बीच summit level मीटिंग्स का क्रम फिर से शुरू कर पाएंगे।

हमारे आर्थिक संबंध भारत-जापान Special Strategic and Global Partnership का सबसे मजबतू स्तम्भ हैं।

Post-Covid काल में economic recovery और economic security के लिए भारत-जापान आर्थिक पार्टनरशिप न सिर्फ दोनों देशों को, बल्कि क्षेत्र और विश्व को भी विश्वास और resilience प्रदान करेगी।

भारत में व्यापक रूप से किए जा रहे reforms और हमारी Production Linked Incentive schemes जैसे पहले से अधिक positive ecosystem की तैयार हो रहा है।

Excellency,

भारत की National Infrastructure Pipeline में one point eight trillion dollars के 9000 से अधिक projects हैं जो सहयोग के लिए अनेक अवसर प्रदान करते हैं।

मैं आशा करता हूँ कि हमारे प्रयासों में जापानी कंपनियाँ पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगी। और इसके लिए, हम भी जापानी कंपनियों को भारत में हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friends,

Progress, prosperity and partnership भारत-जापान संबंधों के मूल में हैं। दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने में India Japan Business Leaders Forum की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। मैं इसके लिए आप सबका अभिनन्दन करता हूँ, शुभकामनाएं देता हूँ।

बहुत बहुत धन्यवाद!

 

***

 

DS/VJ / AK

पोस्ट भारत-जापान व्यापार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।